IANS

फ्यूचर जेनेरली ने ‘एफजी इंश्योर’ ऐप लॉन्च किया

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)| फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बुधवार को अपने उपभोक्ताओं को बीमा पॉलिसियों के प्रबंधन, खरीद व नवीनीकरण और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने में मदद करने के लिए ‘एफजी इंश्योर’ ऐप लॉन्च किया है। ‘एफजी इंश्योर’ ऐप में एक समग्र स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है, जो एक हेल्थ पोर्टल की तरह ग्राहक के व्यक्तिगत स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियों को संग्रहित करता है। साथ ही यह ऐप उपयोगकर्ता को चैट विद ‘डॉक्टर’ की सुविधा के माध्यम से डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति देता है।

फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.जी. कृष्णमूर्ति राव ने कहा, भारत डिजिटल क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है, जिसे देखते हुए कंपनी ने भी अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभिनव समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

उन्होंने कहा, ‘एफजी इंश्योर’ ग्राहक को अपनी जानकारी अपडेट करने, उनका प्रबंधन करने, खरीदने और नवीनीकरण करने और पॉलिसी से संबंधित गैर-वित्तीय जानकारी अपडेट करने की अनुमति देता है।

यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों पर उपलब्ध होगा। नए और मौजूदा ग्राहक दोनों अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐप में लॉग-इन कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close