IANS

कुश्ती को 3 साल के लिए मिला टाटा मोटर्स का साथ

मुम्बई, 1 अगस्त (आईएएनएस)| टाटा मोटर्स ने बुधवार को भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के साथ तीन साल की साझेदारी की घोषणा की। टाटा मोटर्स का कामर्शियल व्हीकल्स बिजनेस यूनिट (सीवीबीयू) अगले तीन साल तक भारतीय कुश्ती का ‘प्रींसिपल स्पांसर’ होगा। भारतीय खेलों के इतिहास में यह अपने आप में पहली एसी साझेदारी है, जिसमें देश के एक बड़े कारपोरेट घराने ने सीधे किसी खेल को प्रोमोट करने के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं। इससे पहले भी अन्य खेलों को कारपोरेट घरानों को समर्थन मिला है, लेकिन वह केवल पेशेवर लीग तक ही सीमित रहा है।

डब्ल्यूएफआई और सीवीबीयू के बीच की यह ऐतिहासिक साझेदारी जकार्ता में होने वाले 2018 एशियाई खेलों के साथ शुरू होगी और अगले तीन साल तक देश और दुनिया भर में होने वाले राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों तक जारी रहेगी।

इनमें विश्व चैम्पियनशिप, विश्व कप और 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेल शामिल हैं। इस ऐतिहासिक मेगा पार्टनरशिप के तहत टाटा मोटर्स घरेलू तथा इंटरनेशनल सर्किट में सभी कटेगरीज में शामिल 50 (महिला एवं पुरुष) पहलवानों को अपना समर्थन देगा।

इस इनिशिएटिव को सेलिब्रेट करते हुए सबसे पहले भारतीय कुश्ती टीम के लिए टाटा योद्धा जर्सी का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स के कामर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने कहा, भारत के अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता के रूप में, हम खेलों को अपने विभिन्न हितधारकों- ड्राइवरों, बेड़े मालिकों, डीलरों और वितरकों, मीडिया और जनता तक पहुंचने के लिए एक महत्वपूर्ण पुल के रूप में देखते हैं। ‘कनेक्टिंग एस्पीरेंशंस’ हमारा ब्रांड दर्शन है और इसी के अनुरूप हम उन खेलों और खिलाड़ियों को समर्थन देने में विश्वास करते हैं जो हमारे देश को अपने क्षमता, उत्साह और जुनून से आगे ले जा सकते हैं।

वाघ ने आगे कहा, हम भारतीय कुश्ती संघ (डब्लूएफआई) से जुड़कर अत्यंत प्रसन्न हैं। जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में हमारे भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें, यही मेरी कामना है।

इस अवसर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यभ बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 2021 तक हमारे सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए टाटा मोटर्स के रूप में ‘भरोसेमंद साथी’ का मिलना हमारे लिए हर्ष का विषय है। भारतीय खेलों के इतिहास में एसा पहली बार हुआ है कि टाटा मोटर्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड ने पूरे खेल 3 साल के लिए किसी एक खेल को समर्थन के लिए चुना है। आशा है कि हम एक साथ काम करते हुए नई ऊंचाइयों को छूने, एक खेल के रूप में कुश्ती को और अधिक लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ युवाओं को अपने सपने पूरे करने में मदद करेंगे।

टाटा योद्धा अगले 3 वर्षों तक सभी डब्लूएफआई आयोजनों-राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, इंडियन ओपन, जूनियर नेशनल, वल्र्ड चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों, विश्व कप, ग्रांड प्रिक्स, एशियाई खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप में उपस्थित होगा। इसके अतिरिक्त, टाटा मोटर्स के पास एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और ओलंपिक खेलों के लिए खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए लाइसेंसिंग अधिकार होंगे और टीम की वापसी पर उसका सम्मान करने का अधिकार होगा।

टाटा मोटर्स ने ‘भारत के स्पोर्टिफिकेशन’ के लिए समर्पित है। कंपनी का दर्शन और वचनबद्धता युवाओं और खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना, उन्हें प्रोत्साहित करने करने में है ताकि वे अपनी आकांक्षाओं को प्राप्त कर सकें। कंपनी क्रिकेट (आईपीएल), कबड्डी (यूपी योद्धा) और फुटबॉल (जमशेदपुर एफसी) के माध्यम से खेलों से जुड़ी रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close