IANS

कैलिफोर्निया की आग में तबाह हुई 1 लाख हेक्टेयर जमीन

लॉस एंजेलिस, 1 अगस्त (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया अग्निशामक और आपात सेवा राज्य में दर्जनभर स्थानों पर धधक रही आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटा हुआ है। इस आग में एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन बर्बाद हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है। आग में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। आग के कारण गर्म व शुष्क जलवायु ने कैलिफोर्निया को अपनी चपेट में ले लिया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कैलिफोर्निया वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग की नवीनतम रपट के मुताबिक, राज्य के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उनकी मुख्य चिंता जंगली आग को लेकर है, जिसने 45,600 हेक्टेयर (112,888 एकड़) से ज्यादा जमीन बर्बाद कर दी है।

रेड्डिंग शहर के समीप 23 जुलाई को लगी आग से 1,236 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। रेड्डिंग में करीब 92,000 की आबादी रहती है। सैन फ्रांसिस्को के उत्तर शास्ता और ट्रिनिटी काउंटियों में अभी भी आग धधक रही है।

एहतियाती उपायों के रूप में क्षेत्र से निकाले गए 38,000 लोगों में से करीब 10,000 लोग अपने घर लौट गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close