अफगानिस्तान : सरकारी कार्यालय पर हमले में 1 की मौत
जलालाबाद (अफगानिस्तान), 31 जुलाई (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में मंगलवार को एक सरकारी कार्यालय की इमारत में धमाका तथा उसके बाद गोलीबारी में एक हमलावर की मौत हो गई तथा 11 अन्य लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा कि दो आतंकवादियों ने दोपहर में शहर के पुलिस डिस्ट्रिक 3 क्षेत्र में स्थित शरणार्थी एवं प्रवासी विभाग की इमारत पर हमला कर दिया।
बयान के अनुसार, जवाबी हमले में एक आतंकवादी मारा गया तथा गोलीबारी कर रहे अन्य आतंकवादियों को पकड़ने या मारने के लिए प्रयास जारी हैं।
विभाग के निदेशक तथा अन्य कर्मियों को इमारत से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया लेकिन धमाके और गोलीबारी के बाद 11 लोग घायल हो गए। फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
नांगरहार प्रांत की राजधानी में पिछले दो सालों में कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं।
शनिवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा जलालाबाद में एक प्रसूति प्रशिक्षण केंद्र पर हमला करने से दो सुरक्षाबलों और एक चालक की मौत हो गई थी जबकि आठ लोग घायल हो गए थे।