आईओसी ने वीजा के साथ बढ़ाया करार
लुसाने (स्विट्जरलैंड), 31 जुलाई (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ (आईओसी) ने मंगलवार को वीजा इंकोरपोरेशन लिमिटेड के साथ अपने करार को 2032 तक के लिए बढ़ा दिया है। आईओसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
वीजा ओलम्पिक खेलों में भुगतान के कई साधन मुहैया कराता है जिससे आईओसी को आयोजन में काफी मदद मिलती है।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, हम इस करार के बढ़ाए जाने से काफी खुश हैं क्योंकि वीजा हमारे टीओपी कार्यक्रम का अहम हिस्सा है। आईओसी, सभी राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियों और खिलाड़ियों की तरफ से मैं वीजा का करार बढ़ाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
वीजा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अल केली ने बयान में कहा, 1986 से वीजा ने भुगतान के कई संसाधन मुहैया कराए हैं और ओलम्पिक खेलों में डिजिटल अनुभव भी प्रदान किया है। 2032 तक ओलम्पिक मूवमेंट और ओलम्पिक खेलों को लगातार समर्थन देने के पीछे हमारा मकसद अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों, प्रशंसको को आगे ले जाना है।