छग : मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी
रायपुर, 31 जुलाई (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 31 जुलाई को भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रमन सिंह ने कहा कि मोहम्मद रफी ने 1940 से 1980 तक हिन्दी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों में 26,000 से ज्यादा गाने गाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उनकी आवाज में मानवीय भावनाओं के उतार-चढ़ाव के साथ सम्मोहन भी था। मोहम्मद रफी ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी गाने गाए।
उन्होंने पहली बार मनु नायक की ओर से निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कहि देबे संदेश’ में स्वर्गीय डॉ. हनुमंत नायडू राजदीप के गीतों को अपनी आवाज दी।
उन्होंने दूसरी बार 1970 के दशक में बनी दूसरी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘घर द्वार’ में स्वर्गीय हरि ठाकुर के गीतों को अपना स्वर दिया।
मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को अमृतसर (पंजाब) के कोटला सुल्तान सिंह में हुआ था। उनका निधन 31 जुलाई 1980 को मुंबई में हुआ। उन्हें 1965 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था।