उत्तर, दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य वार्ता आयोजित
सियोल, 31 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर और दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को अप्रैल में ऐतिहासिक नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान सीमा पर तनाव कम करने और अन्य तय उपायों को लागू करने के लिए उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता का आयोजन किया। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘एफे’ को बताया कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच सुबह 10 बजे संयुक्त सुरक्षा क्षेत्र (जेएसए) के पीस हाउस में बैठक हुई।
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच 27 अप्रैल के शिखर सम्मेलन के बाद यह दूसरी उच्चस्तरीय सैन्य बैठक है।
दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे मेजर जनरल किम डो-ग्युन ने मंगलवार की बैठक से पहले कहा, मुझे लगता है कि 27 अप्रैल की पनमुनजोम घोषणापत्र के जरिए हमने शांति के बीज पहले ही बो दिए हैं। गहमागहमी के दौर के बावजूद सार्थक वार्ता के बाद मुझे लगता है कि हम निश्चित रूप से फसल हो सकते हैं।