केरल में बारिश, इडुक्की बांध का जलस्तर बढ़ा
तिरुवनंतपुरम, 31 जुलाई (आईएएनएस)| केरल के 14 में से नौ जिले भारी बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने बुधवार तक बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी में सभी स्कूल और कॉलेज बीती रात लगातार हुई भारी बारिश के कारण बंद कर दिए गए हैं।
75 वर्षीय वृद्ध की बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से मौत हो गई।
जिला प्रशासन इडुक्की बांध में पानी के बढ़ते स्तर पर नजर बनाए हुए है, जहां जलस्तर 2,395 मीटर तक पहुंचने के बाद नारंगी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यदि जलस्तर 2,399 मीटर को पार कर जाता है तो रेड अलर्ट जाीर किया जाएगा, जिसके बाद बांध के द्वार खोलने पड़ेंगे। इस बांध के द्वार 1992 के बाद से नहीं खुले हैं।
निचले इलाकों और बांध के आसपास रहने वाले निवासियों को पहले से ही सतर्क कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने विस्तृत व्यवस्था की है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र में 1,000 पुलिबलों को तैनात किया गया है।