IANS
आईएमएफ के पूर्व प्रमुख ने धनशोधन के आरोप नकारे
मैड्रिड, 31 जुलाई (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख और स्पेन सरकार के पूर्व उपप्रधानमंत्री रोड्रिगो राटो ने धनशोधन के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने सोमवार को मजिस्ट्रेट का सामने सुनवाई के दौरान निजी लाभ के लिए किसी भी गलत काम से इनकार किया।
राटो की कई संदिग्ध वित्तीय घोटालों में जांच चल रही है।
वह आठ वर्षो तक स्पेन के अर्थव्यवस्था मंत्री रहे। उन्होंने बांकिया का अध्यक्ष बनने के लिए आईएमएफ का प्रबंध निदेशक पद छोड़ दिया था।
समाचार एजेंसी एफे ने राटो के हवाले से बताया, कर एजेंसी के पास सटीक डेटा हमेशा उपलब्ध रहता है।
राटो ने कहा, मैंने टैक्स से संबंधित या अन्य कोई अपराध नहीं किया।
उन्होंने विदेशी शैल कंपनियों के जरिए धनशोधन के आरोपों से इनकार किया।