Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

खुशखबरी: उत्तराखंड में सिंगल विंडो सिस्टम में अब 15 दिनों में मिलेगी स्वीकृति

2,221 लोगों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, शुरू की गई ऑनलाइन पोर्टल सुविधा

उत्तराखंड में सिंगल विंडो क्लीयरेंस की राज्य प्राधिकृत समिति की पिछली बैठक में 1,812 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश पर विचार किया गया था। इस बारे में सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई एक बैठक में बताया गया है कि इन इकाईयों की स्थापना की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इससे 2,221 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत 15 दिनों में सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की जाती है। मुख्य सचिव ने यह निर्देश दिए कि सभी विभाग इस टाइम लाइन का पालन करें। प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पंवार ने बताया,” सिंगल विंडो सिस्टम को लागू करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.investuttarakhand.com शुरू किया गया है। अपनी इकाई स्थापित करने के लिए उद्यमी ऑनलाइन आवेदन करते हैं। कैफ(कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म) पर ही कार्रवाई की जाती है।”

बैठक में प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, अपर सचिव वन धीरज पांडेय, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सुबुद्धि, सीएसएफ बीके गांगटे सहित दूसरे अधिकारी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close