हुआमी की 2 स्मार्टवॉच अब देश में उपलब्ध
नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)| वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनी हुआमी की लोकप्रिय स्मार्टवॉच अब भारत में उपलब्ध हैं। अमेजफिट स्ट्रैटोस और अमेजफिट बीप की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 5,499 है। अमेजफिट बिप चार रंग विकल्पों ओनिक्स ब्लैक, सिनाबार रेड, व्हाइट क्लाउड और कोकोडा ग्रीन में आती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जीपीएस, 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एयर प्रेशर और गेओमागनेटिक सेंसर के साथ विशेष रुप से प्रदर्शित अमेजफिट बिप हुआमी कई खूबियों से लैस है। यह उन्नत खेल ट्रैकिंग प्रदान करती है, जिसमें आउटडोर रनिंग, ट्रेड-मिल रनिंग, वाकिंग, और साइकिल चलाना शामिल है।
पीआर इनोवेशन भारत में अमेजफिट के उत्पादों की रिटेलर कंपनी है। अमेजफिट स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आफलाइन ग्राहकों के लिए ये उत्पाद प्रमुख शहरों के चुनिंदा स्टोर में भी उपलब्ध हैं। अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्मो से अमेजफिट स्मार्टवॉच को खरीदने वाले शॉपर्स प्रोडक्ट वारंटी और आफ्टर सेल्स सर्विसेज के हकदार नहीं होंगे।
अमेजफिट स्मार्टवॉच लॉन्च के मौके पर पीआर इनोवेशन के संस्थापक सी.पी. खंडेलवाल, ने कहा, हम भारतीय बाजार में वैश्विक स्तर की दो स्मार्टवॉच पेश कर रहे है। हुआमी की अमेजफिट स्ट्रैटोस और बीप बेहतर तकनीकी क्षमताओं से लैस हैं और प्रीमियम डिजाइन से बनी हैं। ये वॉच कस्टमर्स को उनके शारीरिक डेटा को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन की गईं हैं।
फ्लिपकार्ट के सीनियर डायरेक्टर हरि कुमार ने कहा, हुआमी की अमेजफिट बिप स्मार्टवॉच की मूल्य सीमा 3,000 से 15,000 रुपये के बीच है, जहां अभी कोई प्रमुख ब्रांड नहीं है। 45 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ, हमें यकीन है कि यह कस्टमर्स को एक बेहतर अनुभव देगी। हमें पूरा भरोसा है कि इन घड़ियों को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।