नवाज के भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई 1 अगस्त तक स्थगित
इस्लामाबाद, 30 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान की एक अदालत ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अल अजीजिया व फ्लैगशिप भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की सुनवाई एक अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।
इस सुनवाई सत्र की अध्यक्षता जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने की, जिन्होंने सुनवाई को स्थगित करने का फैसला किया। न्यायाधीश बशीर ने कहा कि वह नवाज शरीफ परिवार के एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में फैसले के खिलाफ याचिका पर इस्लामाबद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के फैसले का इंतजार करेंगे।
आईएचसी भ्रष्टाचार मामले में शरीफ की याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में 10 साल की जेल, उनकी बेटी मरियम नवाज को सात साल की जेल व उनके दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर आना को एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
बीते साल पनामागेट फैसले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के तहत भ्रष्टाचार रोधी संस्था द्वारा एवेनफील्ड, अल-अजीजिया स्टील मिल्स व हिल मेटल एस्टेब्लिशमेंट व फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट लिमिटेड सहित ऑफशोर कंपनियों के खिलाफ मामला दाखिल करने के बाद शरीफ के परिवार के खिलाफ 14 सितंबर, 2017 को मुकदमा शुरू हुआ।
नवाज शरीफ व उनके बेटे सभी तीनों भ्रष्टाचार के संदर्भो में आरोपी हैं, जबकि मरियम नवाज व सफदर सिर्फ एवेनफील्ड मामले में आरोपी हैं।