एफसी पुणे सिटी से जुड़े कीनन अल्मेइदा
पुणे, 30 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल खिलाड़ी कीनन अल्मेइदा को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2018-19 सीजन में एफसी पुणे सिटी क्लब के लिए खेलते देखा जाएगा।
राजेश वाधवान ग्रुप और बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर के क्लब पुणे ने अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए कीनन को टीम में जगह दी है।
इस करार पर पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा, कीनन एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और हमारी बैक लाइन में काफी विविधता लाएंगे। उन्होंने अपने पुराने क्लब के साथ खिताबी जीत हासिल की है। इसका साफ मतलब है कि उनकी मानसिकता सही है, जो काफी मायने रखती है।
कीनन ने अपने पेशेवर फुटबाल करियर की शुरुआत गोवा में सालगाओकर, स्पोर्टिग क्लब दे गोवा के साथ की थी। इसके बाद, 2015 में वह आईएसएल के एफसी गोवा क्लब में शामिल हुए।
गोवा के साथ दो सीजन बिताने के बाद कीनन को 2017-18 आईएसएल ड्रॉफ्ट में चेन्नइयन एफसी में शामिल कर लिया गया।
पुणे के साथ नए सीजन के लिए उत्साहित कीनन ने कहा, क्लब एक बेहतरीन योजना के साथ मेरे पास आया। खेलने के सही समय का मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और पुणे के साथ मुझे इसी चीज का इंतजार है।