विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : प्री-क्वार्टर फाइनल में युगल जोड़ियां
नानजिंग (चीन), 30 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय युगल जोड़ियों प्रणव जैरी चोपड़ा-एन सिक्की रेड्डी और मनु अत्री-बी. सुमित रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन कर सोमवार को विश्व बैडमिटन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा।
वर्ल्ड नम्बर-22 पुरुष युगल जोड़ी मनु और सुमित ने पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में बुल्गारिया की डेनिएल निकलोव और इवान रुसेव की जोड़ी को 26 मिनट में सीधे गेमों में 21-13, 21-18 से मात दी।
प्री-क्वार्टर फाइनल में अब मनु और सुमित की जोड़ी का सामना जापान की ताकुतो इनोए और युकी कानेको की जोड़ी से होगा।
मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने चेक गणराज्य की जाकुब बिटमान और अल्बेटा बासोवा की जोड़ी को 21-17, 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रख लिया है, जहां उसका सामना इंडोनेशिया की हाफिज फैजल और ग्लोरिया विदजा की जोड़ी से होगा।
तुर्की की बैडमिंटन जोड़ी बेंगिसु इर्सेटिन और नाजलिकान इंसी की जोड़ी ने संयोगिता और प्राजक्ता की जोड़ी को महिला युगल वर्ग के पहले दौर में 22-20, 21-14 से मात देकर बाहर कर दिया।