बांग्लादेश को अब भी सुधार की जरूरत : मुर्तजा
सेंट किट्स (वेस्टइंडीज), 30 जुलाई (आईएएनएस)| बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि टीम में अब भी सुधार की जरूरत है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई से तीन टी-20 मैचों की शुरुआत होने जा रही है।
मुर्तजा ने कहा, अगर आप आखिरी तीन या चार माह को देखें, तो हमें सच में इस सीरीज को जीतने की जरूरत थी। एशिया कप की शुरुआत से पहले यह अच्छी बात है। हालांकि, हमें काफी सुधार की जरूरत है। एक सीरीज जीत ही काफी नहीं होती।
उन्होंने कहा, हमें काफी चीजों में सुधार की जरूरत है। इसके अलावा, हमें अपनी बल्लेबाजी भी अच्छी करनी होगी। प्रतिस्पर्धी टीम के खिलाफ हमें जल्द ही विकेट भी लेने होंगे। सबसे अच्छा एहसास होता है, जब आप रन बनाते हैं और आपकी टीम जीत हासिल करती है। मुझे लगता है कि मेरी कड़ी मेहनत का फल मिल गया है। मैंने इन तीनों मैचों में काफी सयंम बनाए रखा था।