श्रीनगर में तलाशी अभियान जारी
श्रीनगर, 28 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को यहां सघन आबादी वाले बल्गार्दे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। श्रीनगर के ऊपरी क्षेत्र में वाहनों को रोका गया और राहगीरों को पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया। दुकानों और अन्य इमारतों की तलाशी ली गई।
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को शहर के लाल चौक क्षेत्र में ऐसा ही अभियान चलाया था।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर आतंकवादियों के हमले के हमले के तीन दिन बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारी हालांकि इस अभियान को नियमित अभ्यास बता रहे हैं, लेकिन पुष्ट सूत्रों ने इसे आतंकवादियों को पकड़ने का प्रयास बताया है।
बीते चार माह में आतंकवादियों ने यहां अपनी गतिविधि बढ़ाई है।
आतंकवादियों ने 14 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षागार्ड की हत्या कर दी थी।