IANS

अमेरिकी ओपन के बाद संन्यास लेंगी स्पेन की एनाबेल मेडिना

मैड्रिड, 27 जुलाई (आईएएनएस)| स्पेन की फेडरेशन कप टीम की कप्तान एनाबेल मेडिना ने शुक्रवार को कहा है कि वह साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने दो दशक के करियर में मेडिना ने 11 एकल खिताब और 28 युगल खिताब जीते हैं जिनमें दो फ्रेंच ओपन ट्रॉफी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, यह पल है जब मैं एक यात्रा को समाप्त कर अलविदा कहूं। मैं हमेशा टेनिस से जुड़ी रहूंगी।

मेडिना ने कहा कि वो रियो ओलम्पिक-2016 में लगी कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाई हैं।

उन्होंने कहा, मैं खेलते हुए संन्यास लेना चाहती थी न कि चोट के कारण। इसलिए मैं वापस आई।

2014 के बाद से मेडिना ने सिर्फ युगल मुकाबले ही खेले हैं। वह अरांटा पारा के साथ युगल मुकाबले खेल रही थीं।

मेडिना ने कहा, काफी सुधार होने के बाद भी मैं 100 फीसदी फिट नहीं हूं। मैं अब अपने किसी साझेदार को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। मैंने न्यूयार्क में अमेरिकी ओपन के बाद से संन्यास लेने का फैसला किया है।

अमेरिकी ओपन की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है।

मेडिना ने यह घोषणा मैड्रिड में राष्ट्रीय खेल परिषद मुख्यालय में की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close