सोलन में भारतीय खाद्य निगम जिला बनाने की मांग
सोलन (हिमाचल प्रदेश)/नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)| शिमला से सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान से मुलाकात कर उनसे सोलन में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का जिला कार्यालय बनाने की मांग की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इस समय रीजनल ऑफिस शिमला के अंतर्गत मंडी तथा धर्मशाला जिलों में एफसीआई के कार्यालय बनाए गए हैं, जबकि एफसीआई के पांच डिपो ढल्ली, सोलन, परवाणू, टापरी और कालका में हैं।
उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थियों की वजह से प्रशासनिक काम-काज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सांसद ने कहा कि राज्यस्तरीय समिति ने पहले ही सोलन को एफसीआई का नया जिला गठित करने का सुझाव दिया है और नया जिला गठित होने से प्रशासनिक काम-काज की दक्षता बढ़ने के साथ-साथ लोगों को जन सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी।