IANS

केरल के पूर्व मंत्री चेर्कलम अब्दुल्ला का निधन

कासरगोड, 27 जुलाई (आईएएनएस)| इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता और केरल के पूर्व मंत्री चेर्कलम अब्दुल्ला का यहां शुक्रवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अब्दुल्ला कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे लेकिन दिल का दौरा पड़ने के बाद घर पर ही उनका निधन हो गया।

दिग्गज नेता अपने पीछे पत्नी, दो बेटों और बेटियों को छोड़ गए हैं।

अब्दुल्ला ने एक छात्र नेता के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और पार्टी के आदेश पर काम किया। वह 1987 से मंजेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रहे।

वह ए.के. एंटनी के कैबिनेट में 2001-2004 तक मंत्री भी रहे।

वह 2006 के विधानसभा चुनावों में हार गए और तब से वह चुनावी राजनीति में वापस नहीं लौटे। हालांकि, वह आईयूएमएल में सक्रिय थे और पार्टी के सचिव थे।

बतौर मंत्री उनके कार्यकाल में राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘कुडुम्बश्री’ को विशेष रूप से राज्य के उत्तरी जिलों में मुस्लिम प्रभाव वाले इलाकों में मजबूती मिली।

उन्होंने बाद में पिछड़ा वर्ग समुदायों के कल्याण के लिए बनी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close