IANS
अमेरिका में गिरफ्तार कथित जासूस राजनीतिक कैदी : रूस
मॉस्को, 27 जुलाई (आईएएनएस)| रूस के विदेश मंत्रालय के एक उच्चवर्गीय अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका में रूस की ओर से कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार महिला राजनीतिक कैदी है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के उपसूचना निदेशक आटरेम कोझिन ने कहा कि अमेरिका की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार मारिया बुटिना की गिरफ्तारी मनमाने ढंग से और राजनीति से प्रेरित थी।
कोझिन ने मॉस्को में कहा, हमारी मांग है कि अमेरिका मारिया बुटिना को रिहा करे, जिसकी गिरफ्तारी अमेरिका की घरेलू और विदेश नीति से प्रेरित है।
यदि मारिया बुटिना (29) पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें 10 या 20 साल जेल कैद की सजा हो सकती है।
गौरतलब है कि उन्हें 15 जुलाई को वाशिंगटन से गिरफ्तार किया गया था।