भारत के साथ संबंध बेहतर करने के लिए तैयार : इमरान खान
इस्लामाबाद, 26 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि वह भारत के साथ संबंध बेहतर करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आम चुनावों में अपनी जीत घोषित करते हुए टीवी पर संबोधन में कहा, अगर भारत विवाद सुलझाने के लिए तैयार है, तो हम दो कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें वह एक कदम उठाना होगा…एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हमें कहीं लेकर नहीं जाएगा।
खान ने सबसे पहले देश के लोगों को बुधवार को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय मीडिया ने उनके चुनावी अभियान को कवर किया है, वह इससे निराश है।
उन्होंने कहा, मैंने ऐसा महसूस किया कि मैं एक बॉलीवुड का विलेन हूं।
खान ने अपने अतीत को याद करते हुए कहा, मैं राजनीति में आया क्योंकि मैं पाकिस्तान को वह देश बनाना चाहता था जिसका सपना जिन्ना ने देखा था। यह एक एतिहासिक चुनाव है। मैं विशेषकर बलूचिस्तान के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने आतंकवाद के बावजूद बड़ी संख्या में वोट किया।
उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान में लोकतंत्र के मजबूत होने का गवाह बन रहे हैं। कई आतंकी घटनाओं के बावजूद चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई।
22 वर्ष पहले अपने राजनीतिक संघर्ष की शुरुआत करने वाले इमरान ने कहा, खुदा ने मुझे मेरे सपने को पूरा करने का मौका दिया।
उन्होंने कहा, मेरी सभी नीतियां कमजोर को मजबूत करने पर केंद्रित होंगी।
पीटीआई प्रमुख की पार्टी खबर-पख्तूनख्वा में सत्ता में रही, लेकिन उन्हें कभी भी प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान को एक कल्याणकारी राज्य बनाना चाहते हैं।
इमरान ने कहा, मैं शपथ लेता हूं कि मेरी सरकार पहली सरकार होगी जो राजनीतिक उत्पीड़न में संलिप्त नहीं होगी।
इमरान खान ने कहा, देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के अभियान की जिम्मेदारी मुझसे और मेरे मंत्रियों से शुरू होगी। हम एक उदाहरण पेश करेंगे और देश को बताएंगे कि जवाबदेही व्यापक तौर पर जरूरी है।
पीटीआई प्रमुख ने नागरिकों के टैक्स के पैसे को सुरक्षित रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री हाऊस को शैक्षणिक संस्थान के रूप में बदला जा सकता है और गर्वनर हाऊस का प्रयोग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है।
इमरान खान ने यह भी कहा कि उनकी सरकार अफगानिस्तान के साथ संबंध बेहतर करना चाहती है और उनकी सरकार पड़ोसी देशों में शांति स्थापना के लिए प्रयास करेगी।
अमेरिका के साथ संबंधों पर पीटीआई प्रमुख ने कहा, हम अमेरिका के साथ पारस्परिक लाभकारी संबंध चाहते हैं।