IANS

यॉर-स्पेस ने दिल्ली-एनसीआर में नई को-लिविंग फैसिलिटीज शुरू की

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| स्टूडेंट हाउसिंग स्टार्टअप-यॉर-स्पेस ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के आस-पास मानकीकृत और उत्तम दर्जे की आवास सुविधा की बढ़ती मांग के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चंडीगढ़, जालंधर व पुणे में 7 नई को-लिविंग फैसिलिटीज खोलीं हैं।

अपनी प्रीमियम पेशकशों के साथ यॉर-स्पेस देश के अहम शैक्षिक केन्द्रों में विद्यार्थियों को घर से दूर घर का सा आराम प्रदान करने के लिए एक पूरा ईकोसिस्ट मुहैया कराती है। अगले पांच साल में कम्पनी का एक लाख से अधिक ऑक्यूपेंसी मुहैया कराने का लक्ष्य है।

अब यॉर-स्पेस 6 शहरों में परिचालन करते हुए 1200 बिस्तर होस्ट कर रही है, जिन पर औसत ऑक्युपेंसी 80-85 प्रतिशत रहती है। शहर और लोकेशन के मुताबिक यॉर-स्पेस 12,000 से लेकर 25,000 रुपये तक का शुल्क लेती है।

एक ही कॉलेज या एक ही कोर्स के आधार पर यह फ्लैट-मेट्स को मिलाने का काम भी करती है। यह कंपनी 5 से 12 साल की अवधि के लिए सम्पत्ति स्वामियों व डैवलपरों से फिक्स्ड लीज पर, रेवेन्यू-शेयरिंग या मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर साझेदारी करती है।

इसके बाद यॉर-स्पेस विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार सम्पत्ति को रिमॉडल व रिडिजाइन करती है तथा विभिन्न सुविधाओं का इंतजाम करती है जैसे: भोजन, वाईफाई, लॉन्ड्री, सुरक्षा, जिम, मनबहलाव की गतिविधियां, इंडिपेंडेंट किचनेट, फूड डिलिवरी और यहां तक कि कॉलेजों के लिए परिवहन सुविधा भी। बेशक, यॉर-स्पेस विद्यार्थियों की आवास सुविधा मुहैया कराने के मामले में बिल्कुल नए ढंग से काम कर रही है।

यॉर-स्पेस के सह-संस्थापकों में से एक शुभा लालके मुताबिक अन्य शहरों में विस्तार करते हुए अपने पोर्टफोलियो में इजाफा करना इस ब्रांड के लिए अगला तार्क कदम था।

शुभा लाल ने कहा, हमारा मूल विचार एक ऐसा ब्रांड बनाना है जो सुरक्षा, आराम और क्वालिटी के मामले में हर जगह एक समान हो चाहे कोई भी शहर हो या कोई खास फैसिलिटी हो।

यॉर-स्पेस का लक्ष्य एक सुरक्षित व आरामदायक रिहाइश का परिवेश मुहैया कराना है जो कम्युनिटी बिल्डिंग को प्रोत्साहन दे और साथ ही सुरक्षा व निजता के बीच एक अच्छा संतुलन कायम किया जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close