अंजलि इला मेनन पर किताब ‘थ्रू द पटीना’ का विमोचन शुक्रवार को
नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में मशहूर चित्रकार अंजलि इला मेनन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लिखी पुस्तक ‘थ्रू द पटीना’ के हिंदी अनुवाद का विमोचन शुक्रवार को किया जाएगा।
अंजलि इला मेनन भारत की बेहतरीन समकालीन कलाकारों में से एक हैं। उनके चित्र दुनिया भर के महत्वपूर्ण संग्रहालयों में हैं। 2006 में कैलिफोर्निया के ‘एशियन आर्ट म्यूजियम ऑफ सैन फ्रांसिस्को ने उनकी एक महत्वपूर्ण रचना यात्रा का अधिग्रहण किया। 2000 में भारत सरकार ने अंजलि इला मेनन को पद्मश्री से सम्मानित किया। उनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस’ में भी दर्ज है।
वर्ष 2013 में दिल्ली सरकार ने उन्हें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया। 2013 में ही उन्हें भारतीय कला और संस्कृति के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए दयावती मोदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंजलि मेनन की कृतियां नई दिल्ली के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, चंडीगढ़ के पीबाडी एसेक्स म्यूजियम, सैन फ्रांसिस्को के द एशियन आर्ट म्यूजियम और जापान के फुकुओका म्यूजियम समेत दुनिया भर के कई निजी संग्रहालयों में रखी गई हैं। वे एक प्रसिद्ध भित्ति चित्रकार भी हैं और कई समारोहों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि आर्ट अड्डा कला प्रेमियों, कलाकारों, कला विशेषज्ञों, छात्रों और अध्यापकों के लिए आपस में मिलने-विचार-विमर्श करने, ज्ञान का आदान प्रदान करने और समाज में कला और गतिविधि के तत्वों और विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने का मंच है। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में आर्ट अड्डा का आयोजन हर महीने के आखिरी शुक्रवार को किया जाता है।