IANS

महिंद्रा क्रेडिट रिस्क योजना में मिल सकता है एफडी से अधिक रिटर्न : विश्नोई

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएमएफएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए नई ‘महिंद्रा क्रेडिट रिस्क योजना’ लांच की है, जोकि फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले में बेहतर रिटर्न दिलाने वाला निवेश हो सकता है।

निवेशकों के लिए नए फंड का ऑफर 27 जुलाई को खुलेगा और 10 अगस्त को बंद होगा।

डेट फंड की यह योजना मध्यम से लंबी अवधि के दौरान बेहतर आय प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प हो सकता है।

महिंद्रा म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशुतोष विश्नोई ने आईएएनएस से बातचीत कहा, यह एक ओपन एंडेड डेट योजना है और यह योजना में लगाए गए धन का निवेश मुख्य रूप से ‘एए’ की रेटिंग की श्रेणी वाले कॉरपोरेट बांड में निवेश किया जाता है। निवेशकों के लिए नए फंड का ऑफर 27 जुलाई, 2018 को खुलेगा और 10 अगस्त, 2018 को बंद होगा। यह योजना आवंटन की तारीख से 5 कारोबारी दिनों के भीतर निरंतर बिक्री और दोबारा खरीद के लिए जारी रहेगी।

विश्नोई ने कहा, महिंद्रा क्रेडिट रिस्क योजना के तहत निवेशकों को मजबूत और उच्च तरलता वाली जानी-मानी कंपनियों के विविध ऋण संबंधी पोर्टफोलियो निवेश कर देश के आर्थिक विकास में भागीदार बनने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा फिक्स्ड डिपॉजिट यानी मियादी जमा के बदले इस फंड में निवेश करने से बेहतर रिटर्न मिल सकता है बशर्ते निवेशक कुछ जोखिम उठाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि इसमें नौ फसदी से अधिक रिटर्न मिलने की गुंजाइश बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि महिंद्रा क्रेडिट रिस्क योजना का उद्देश्य इस मध्यम से उच्च सुरक्षा निवेश ग्रेड के क्वालिटी इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना और कम से कम जोखिम पर कम अस्थिरता के साथ इच्छित रिटर्न हासिल करना है। रिस्क गार्ड प्रोसेस के आधार पर प्रतिभूतियों का चयन किया जाएगा, जो कि एक इन हाउस रिसर्च और प्रोसेस फ्रेमवर्क है।

इस योजना के तहत मुख्य रूप से न्यूनतम 65 प्रतिशत निवेश एए और इससे नीचे वाले कॉरपोरेट बांड में किया जाएगा, जबकि 35 प्रतिशत तक का निवेश डेट और पूंजी बाजार के उपकरणों में किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close