IANS

कांग्रेस का मोदी, निर्मला के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर जोर

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान के सौदे पर सदन को कथित रूप से गुमराह किए जाने के मामले में कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर जोर दिया।

प्रश्नकाल के दौरान मुद्दे को उठाते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान मोदी और निर्मला ने कुछ बयान दिए थे, जिसके बाद वह उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश कर रहे हैं।

उनके पार्टी सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि उन्होंने भी रक्षामंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है।

इसी तरह भाजपा सदस्य अनुराग ठाकुर ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान आधारहीन आरोप लगाकर सदन को गुमराह करने का प्रयास करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का जिक्र किया। उन्होंने राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा, उनके विशेषाधिकार हनन के नोटिस मेरे संज्ञान में हैं।

कांग्रेस ने मंगलवार को मोदी और निर्मला के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था।

इससे पहले, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चार महिलाओं को पीटे जाने और उनके कपड़े फाड़े जाने की घटना को लेकर एक भाजपा सांसद द्वारा की गई तीखी टिप्पणियों के बाद लोकसभा को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में दलितों पर अत्याचार होने का भी आरोप लगाया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close