पाकिस्तान के मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू
इस्लामाबाद, 25 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान में बुधवार को विभिन्न मतदान बूथों पर मतदान पूरा हो जाने के बाद मतगणना शुरू हो गई है।
शाम छह बजे मतदान केंद्रों के दरवाजे बंद कर दिए गए लेकिन केंद्रों के अंदर मौजूद मतदाताओं को वोट डालने की इजाजत दे दी गई।
देश के 85,307 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहा। हालांकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समेत बड़े दलों ने मतदान के समय को एक घंटा बढ़ाने की मांग की थी लेकिन छह बजे मतदान केंद्रों के दरवाजे बंद कर दिए गए।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टियों ने धीमी मतदान प्रक्रिया की शिकायत की और मतदाताओं को अधिक समय देने की मांग की गई, जिसे निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया।
चुनाव अभियान में हिंसा भी हुई, जिसमें निशाना बनाकर किए गए हमलों में तीन उम्मीदवारों की मौत हो गई। क्वेटा में मतदान केंद्र के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट में 37 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तान में हालांकि इस बार 10.6 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने वोट डालने के लिए घरों से बाहर निकले, इसमें भारी संख्या में पहुंची महिलाएं भी शामिल हैं, जो पहले विभिन्न कारणों से वोट डालने से बचती थीं।
देश के 11वें आम चुनाव में राष्ट्रीय व प्रांतीय विधानसभा की कुल 849 सीटों के लिए 12,570 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।