IANS

ट्विटर ने 1,43,000 एप्स को हटाया, डेवलपर्स के लिए नए नियम बनाए

सैन फ्रांसिस्को, 25 जुलाई (आईएएनएस)| ट्विटर ने अप्रैल से जून के बीच 1,43,000 से ज्यादा एप्स को हटा दिया है, जिसने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया है।

कंपनी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि वह दुर्भावनापूर्ण एप्स को तेजी से रोकने के लिए बेहतर टूल्स और प्रक्रियाओं के निर्माण में और निवेश कर रहा है।

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने सभी डेवलपर्स के लिए ट्विटर के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) तक पहुंच का अनुरोध करने का एक नया तरीका भी पेश किया।

मंगलवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर के योएल रोथ और रॉब जॉनसन ने लिखा, इन परिवर्तनों से हमें और अधिक दृश्यता और नियंत्रण मिल सकता है कि किस प्रकार डेवलपर्स हमारे प्लेटफार्म और सार्वजनिक डेटा का उपयोग करते हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ट्विटर ने मई और जून में प्लेटफॉर्म पर बॉट्स और ट्रोल को हटाने के लिए चलाए गए वृहद अभियान में 7 करोड़ से अधिक नकली खातों को निलंबित कर दिया था। ट्विटर के वर्तमान में 33 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स (एमएयू) हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close