जुबलिएंट फुडवर्क्स का मुनाफा 3 गुना बढ़ा
नोएडा, 25 जुलाई (आईएएनएस)| जुबलिएंट फुडवर्क्स ने चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में अपने मुनाफे में तीन गुना बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो कि 74.7 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 23.8 करोड़ रुपये थी।
कंपनी भारत में डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स चेन का परिचालन करती है। जुबिलेंट फुडवर्क्स ने बताया कि मुनाफे में बढ़ोतरी में कंपनी के डोमिनोज पिज्जा स्टोर्स की बिक्री बढ़ने का प्रमुख योगदान है।
बयान में कहा गया कि जून में खत्म हुई तिमाही में कंपनी के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 855 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 679 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी की कर, ब्याज कटौती से पहले की कमाई में 78.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 142 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में यह 79.6 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि उसने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 13 नए स्टोर्स खोले और देश कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 1,144 हो गई। इसमें से डंकिन डोनट्स के स्टोर की संख्या 37 है, जबकि बाकी डोमिनोज पिज्जा स्टोर्स हैं।
जुबलिएंट फुडवर्क्स के अध्यक्ष श्याम एस भारतीय और उपाध्यक्ष हरी एस भारतीय ने बताया, हमने साल की शुरुआत मजबूत प्रदर्शन के साथ की है। डोमिनोज में मजबूत वृद्धि बेहतर उत्पाद, वैल्यू ऑफ मनी डिलिवरी और डिजिटल बाजार का योगदान बढ़ने से हुई है।