पीवीआर के राजस्व में 7 फीसदी बढ़ोतरी
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| सिनेमा प्रदर्शित करने वाली कंपनी पीवीआर लि. ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राजस्व में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका राजस्व 700 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 653 करोड़ रुपये था, जोकि 7 फीसदी की वृद्धि दर है।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका एबिट्डा (कर, वेतन चुकाने से पहले की आय) 8 फीसदी बढ़कर 141 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 131 करोड़ रुपये था।
पीवीआर लि. के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा, विभिन्न भाषाओं की फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया है, जो समग्र उद्योग के लिए अच्छा रहा है। हम भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाते रहेंगे और लोगों को विश्वस्तीय सिनेमा अनुभव मुहैया कराएंगे।