IANS

गोल्फ : लुई फिलिप कप-2018 में हिस्सा लेंगे 132 खिलाड़ी

बेंगलुरू, 25 जुलाई (आईएएनएस)| एशिया के कई शीर्ष स्तरीय गोल्फ खिलाड़ियों ने इस साल होने वाले पहले लुई फिलिप कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। 75,000 डॉलर की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 जुलाई से चार अगस्त तक बेंगलुरू के गोल्फशयार क्लब में होगा, जिसमें कुल 132 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इन खिलाड़ियों में राहिल गंगजी, गौरव घेई, मार्कस बोथ, मुकेश कुमार, राशिद खान और हिम्मत राय जैसे खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके अलावा, एडीटी और पीजीटीआई मेरिट सूची में पहले स्थान पर काबिज निथिथोर्न थिपोंग और हनी बेसोया को भी खेलते नजर आएंगे।

गंगजी इस टूर्नामेंट में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने हाल ही में जापान में हुई पेनासोनिक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब जीता। वर्तमान में वह एशियाई टूर ओओएम में पांचवें स्थान पर हैं।

लुई फिलिप कप टूर्नामेंट में 20 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 60 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सभी का उद्देश्य न केवल इस खिताब पर कब्जा जमाना होगा, बल्कि विश्व रैंकिंग में अपनी स्थिति पर सुधार करना भी होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close