IANS

उप्र : मुख्यमंत्री ने पुलिस के काम को सराहा

लखनऊ , 25 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से आयोजित आरक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में पुलिस ने उत्तर प्रदेश की छवि बदलने का सराहनीय प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने इंदिरा भवन में कार्यक्रम के दौरान कहा, जब हमने सत्ता संभाली थी, तब आमजनों में असुरक्षा का भाव था, लेकिन आज पुलिस बल के प्रयास से 1 साल के अंदर उत्तर प्रदेश की इस छवि को पुलिस ने बदलने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय के साथ पुलिस को बदलना होगा और पुलिस उस दिशा में लगातार काम कर रही है, जो प्रशंसनीय है।

योगी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त प्रशिक्षुओं को बताया, हमारी सरकार एसटीएफ व एटीएस की मजबूती, साइबर क्राइम के लिए नए थाने व पीएससी की कंपनियों के पुनर्गठन का काम कर रही है।

उन्होंने कहा, हम हर प्रकार की स्थिति में काम करने के लिए पुलिस को तैयार कर रहे हैं। प्रशिक्षु अपने आप को भाग्यशाली समझें कि वे उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हो रहे हैं। अगर फोर्स में अनुशासन नहीं है तो वे जीवन में कुछ नहीं कर सकते।

योगी ने कहा कि आज की पुलिस को आमजनों के साथ जुड़ना होगा। जो गलत करते हैं, उनके लिए भय का पर्याय का बनना होगा। जीवन की स्थायी सफलता के लिए सही रास्ता अपनाना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सही है, सही होने की वजह से ही प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close