अभ्यास मैचों में जीत का हरसंभव प्रयास अधिक बेहतर : कोच फर्नादेस
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| भारत की अंडर-16 पुरुष फुटबाल टीम के कोच बिबियानो फर्नादेस का मानना है कि सुरक्षित खेल के बजाए अभ्यास मैचों में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देना अधिक बेहतर है। कुआलालंपुर गई भारतीय अंडर-16 टीम का सामना गुरुवार को मलेशिया से होगा। इससे पहले सोमवार को इसी दौरे पर खेले गए पहले मैच में भारत को मलेशिया के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
मलेशिया के खिलाफ पहले मैच में मिली हार पर कोच फर्नादेस ने कहा, मलेशिया की टीम काउंटर-अटैक फुटबाल खेलती है और व्यक्तिगत रूप से उसके खिलाड़ी इसमें बेहतर हैं। हमारे लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। दूसरे हाफ में हमने मैच पर दबदबा बनाया, लेकिन गोल नहीं दाग पाए। टीम के खिलाड़ियों ने जीत का हर संभव प्रयास किया, लेकिन मलेशिया का प्रदर्शन अच्छा था।
कोच फर्नादेस ने कहा, इस प्रकार के दोस्ताना मैचों में सुरक्षित खेल का प्रदर्शन करने के बजाए जीत के लिए हर संभव प्रयास कर अपनी पूरी ताकत झोंक देना अधिक बेहतर होता है। हाल ही में खेले गए मैचों में हमने काफी देरी से गोल किया। हम जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। हम हर चुनौती के लिए तैयार रहने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका सामना हम एएफसी अंडर-16 फाइनल्स में कर सकते हैं।