IANS

पाकिस्तान चुनाव के दौरान हिंसा में 6 की मौत

इस्लामाबाद, 25 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान में बुधवार को आम चुनाव के दौरान लाखों उत्साहित लोग मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं। इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं में एक राजनीतिक कार्यकर्ता सहित छह लोग मारे गए और कई घायल हो गए। डॉन न्यूज के वेबसाइट के मुताबिक, मतदान केंद्र आधिकारिक तौर पर सुबह आठ बजे खुले लेकिन मतदाताओं को सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े देखा गया। मतदान केंद्र शाम छह बजे तक खुले रहेंगे और साथ ही मतों की गिनती भी हो रही है।

निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव का अंतिम परिणाम मतदान खत्म होते ही गुरुवार सुबह या दोपहर तक आने की उम्मीद है।

वेबसाइट ने बताया कि क्वेटा में हुए एक विस्फोट में पांच लोग मारे गए और 12 घायल हो गए। इसमें कहा गया कि हमले में एक पुलिस वाहन को उस समय निशाना बनाया गया, जब पास के एक स्कूल में मतदान चल रहा था।

खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी के नवन काली में एक मतदान केंद्र के बाहर अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के कार्यकताओं के साथ झड़प में पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

डॉन ने बताया कि दोनों दलों के कार्यकताओं के बीच मरदान में भी झड़प हुई। गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल हुए हैं। झड़प के बाद पुलिस ने प्रभावित इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया।

बलूचिस्तान के डेरा मुराद जमाली में हुई गोलीबारी की घटना में भी दो लोग मारे गए।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि एक अलग घटना में वरकाना में एक राजनीतिक कैंप के बाहर हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए।

निर्दलीय उम्मीदवार जिब्राम नसीर ने कहा कि तहरीक-ए-लब्बाकि पाकस्तिान समर्थकों ने कराची के ंचडियो गांव के एक सुविधा केंद्र पर हमला किया।

आम चुनाव में राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली की कुल 849 सीटों के लिए 12,570 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

मुख्य मुकाबला शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), बिलावल भुट्टो जरादारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close