थेरेसा ने ब्रेक्सिट वार्ताओं की कमान अपने हाथ ली
लंदन, 25 जुलाई (आईएएनएस)| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने की प्रक्रिया वार्ता का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को थेरेसा ने हाउस ऑफ कॉमन्स के सांसदों को एक लिखित जवाब में मंगलवार को अपने फैसले के बारे में बताया।
मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर ने शैडो ब्रेक्सिट मंत्री जेनी चैपलैन के साथ घोषणा के जवाब में कहा कि थेरेसा के नए नियुक्त ब्रेक्सिट सचिव डोमिनिक राब को दरकिनार कर दिया गया था।
समाचार पत्र ‘इंडिपेंडेंट’ के राजनीतिक लेखक ने एक टिप्पणी में कहा, थेरेसा ने ब्रेक्सिट वार्ता की कमान अपने हाथ में ले ली है। अब भगवान हम सबकी मदद करें।
टिप्पणी में कहा गया, अभी भी चूंकि थेरेसा ने ब्रेक्सिटर्स से ब्रेक्सिट का व्यक्तिगत रूप से नियंत्रण ले लिया है, शायद एक सकारात्मक परिणाम आना संभव हो।
अपने बयान में थेरेसा ने कहा कि पूर्व ब्रेक्सिट सेक्रेटरी डेविड डेविस के इस्तीफे के बाद दो सप्ताह पहले नियुक्त हुए राब यूरोपीय संघ के साथ वार्ता में उनके उपप्रतिनिधि होंगे।
ब्रिटेन अगले साल मार्च में आधिकारिक रूप से यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा।