IANS
व्यापार प्रणाली पर बात करने की जरूरत : डब्ल्यूटीओ प्रमुख
जेनेवा, 25 जुलाई (आईएएनएस)| विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक रॉबटरे अजेवेडो ने व्यापार प्रणाली के बारे में खुलकर बात करने का आह्वान किया है। उन्होंने वैश्विक व्यापार में बढ़ रहे तनाव के बीच यह बयान दिया है।
अजेवेडो ने मंगलवार को बैठक के दौरान कहा, डब्ल्यूटीओ के सदस्य वैश्विक व्यापार को लेकर बढ़ रहे संकट से वाकिफ हैं। तनाव बढ़ रहा है। इसके लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, चाहे आप इसे व्यापार युद्ध कहें या नहीं लेकिन यह शुरू तो हो चुका है। इसके लगातार बने रहने से अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित होंगी, जिससे रोजगारों और विकास दर को गंभीर खतरा है।