IANS

लाओस में निर्माणाधीन बांध ढहने से कई लोगों की मौत, सैकड़ों लापता

वियनतियाने, 24 जुलाई (आईएएनएस)| लाओस में एक निर्माणाधीन जलविद्युत बांध के ढहने से कई लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग लापता हैं और करीब 6,600 लोग बेघर हो गए हैं। लाओ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या का उल्लेख नहीं किया है। शेपियन-शे नमनॉय बांध राजधानी से करीब 550 किमी दक्षिणपूर्व में स्थित है। यह सोमवार को ढह गया, जिससे छह गांवों में बाढ़ आ गई।

सरकारी मीडिया ने कहा कि अत्ताप्यू प्रांत (जहां बांध बन रहा था) के प्रशासन ने प्रभावितों के लिए मूलभूत मानवीय सहायता का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री थोंग्लोन सिसोलिथ ने सरकारी बैठकों को स्थगित कर दिया और वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत कार्यो की निगरानी के लिए सैनामैक्से जिले के प्रभावित इलाके में गए हैं।

तस्वीरों में दिख रहा है कि ग्रामीण अपने डूबे हुए घरों की छतों पर फंसे हुए हैं और नावें लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रही हैं।

एजेंसी के अनुसार, इस आपदा में कई लोगों की जान गई है और सैकड़ों लोग लापता हैं।

शेपियन-शे नमनॉय पॉवर कंपनी (पीएनपीसी) ने बांध 2013 में बनाना शुरू किया और इस साल इससे बिजली पैदा की जाने वाली थी।

थाईलैंड की कंपनी राचबरी इलेक्ट्रिसिटी जेनेरेटिंग होल्डिंग, पीएनपीसी परियोजना में एक भागीदार है। कंपनी ने कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से बांध गिरा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close