IANS

श्याओमी का एंड्रायड वन स्मार्टफोंस मी ए2, मी ए2 लाइट लांच

मैड्रिड, 24 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने मंगलवार को अपने एंड्रायड लाइन-अप का विस्तार करते हुए मी ए2 और मी ए2 लाइट डिवाइसों को लांच किया, जो जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मी ए2 में 12 मेगापिक्सल प्लस 20 मेगापिक्सल का एआई ड्यूअल कैमरा तथा 20 मेगापिक्सलस सेंसर के साथ अगला कैमरा है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिप है तथा यह शक्तिशाली क्वालकॉम कृत्रिम बुद्धिमत्ता इंजन (एआईई) से लैस है।

मी ए2 लाइट में 12 मेगापिक्सल प्लस पांच मेगापिक्सल का पिछला एआई ड्यूअल कैमरा के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी है।

श्याओमी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वांग शियांग ने कहा, मी ए2 और मी ए2 लाइट दो डिवाइसें हैं, जो पिछले साल मी ए1 की सफलता के बाद गूगल के साथ हमारी भागीदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

मी ए2 तीन वेरिएंट – 4 जीबी व 32 जीबी, 4 जीबी व 64 जीबी तथा 6 जीबी व 128 जीबी में उपलब्ध होगा, जबकि मी ए2 लाइट 3जीबी व 32 जीबी तथा 4 जीबी व 64 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

मी ए2 में 5.99 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 2.5 डी का कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close