IANS

एचपी ने एलीट नोटबुक्स, डेस्कटॉप की नई सीरीज लांच की

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)| ग्लोबल पीसी और प्रिंटिंग दिग्गज एचपी इंक ने मंगलवार को अपनी एलीट सीरीज के नोटबुक और डेस्कटॉप की नई सीरीज जारी की, जिसमें एक सुरक्षित आधुनिक कार्यस्थल के लिए दुनिया का सबसे छोटा बिजनेस कनवर्टिबल और डीटेचेबल भी शामिल है। एचपी एलीट 1000 डिवाइसेज में सोल्यूशंस का संपूर्ण सुईट दिया गया है, जिसमें एचपी एंटपॉइंट सिक्युरिटी कंट्रोलर, एचपी स्योर स्टार्ट जेन4 और एचपी ‘स्योर रन’ शामिल हैं।

‘एचपी एलीटबुक एक्स360 1030 जी3’ की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है, जबकि ‘एचपी एलीट एक्स2 1013 जी3’ की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है।

‘एचपी एलीटबुक 1050 जी1’ जुलाई से 1,59,900 रुपये और ‘एचपी एलीटवन 1000 एआईओ जी2’ अगस्त से सितंबर के बीच 1,73,645 रुपये में उपलब्ध होगी।

एचपी इंक इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा, डिजाइन के पहले चरण से अंतिम वितरण तक हम डिजिटल जीवन और सुरक्षा के बीच एक सहजीवी संबंध बनाते हैं, लगातार बाजार में सबसे सुरक्षित व्यापारिक उपकरणों को वितरित करते हैं और हर जगह हर किसी के लिए जीवन को सुरक्षित बनाते हैं।

‘एचपी एलीटबुक एक्स360 1030 जी3’ केवल 15.8 मिमी पतला तथा इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटों की है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे छोटा बिजनेस कनवर्टिबल बताया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close