बिहार आश्रय गृह दुष्कर्म मामले में सीबीआई जांच सिर्फ राज्य के आग्रह पर : राजनाथ
नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि बिहार के आश्रय गृह में 40 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म मामले में सीबीआई जांच का आदेश केंद्र तब देगा जब इसके लिए राज्य सरकार आग्रह करेगी। मुजफ्फरपुर के एक सरकारी आश्रय गृह में हुई घटना को एक ‘गंभीर मामला’ बताते हुए राजनाथ सिंह ने सीबीआई को जांच सौंपने का मानदंड बताया।
केंद्रीय गृह मंत्री लोकसभा में सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन की शून्यकाल के दौरान उठाई गई मांग पर जवाब दे रहे थे।
रंजन ने कहा कि इस घटना ने देश को शर्मिदा किया है।
कांग्रेस सांसद ने स्विस स्क्वाश खिलाड़ी एंब्रे ऑलिन्क्स का भी उदाहरण दिया, जिन्होंने देश में महिलाओं के लिए सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए तमिलनाडु के चेन्नई में विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में भाग लेने से इनकार कर दिया।
रंजीत रंजन के पति राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को आश्रय गृह में दुष्कर्म मामले में सीबीआई जांच की मांग लोकसभा में की थी।