उत्तर कोरिया ने रॉकेट प्रक्षेपण स्थलों को ध्वस्त करना शुरू किया
प्योंगयांग, 24 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में प्रमुख रॉकेट प्रक्षेपण स्थल को नष्ट करना शुरू कर दिया है। बीबीसी की मंगलवार की खबर के मुताबिक, अमेरिका के निगरानी समूह ’38 नॉर्थ’ को सोहे स्टेशन की उपग्रह तस्वीरों से पता चला है कि प्योंगयांग जून माह में अमेरिका से किए गए वादे का पालन कर रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने रॉकेट प्रक्षेपण स्थल को ध्वस्त करने का वादा किया था।
प्योंगयांग का कहना है कि सोहे उपग्रह प्रक्षेपण स्थल है।
लेकिन अमेरिकी अधिकारियों को संदेह है कि इसका प्रयोग बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।
राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में पिछले महीने एक ऐतिहासिक बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कोरिया प्रायद्वीप को पूर्ण रूप से परमाणु मुक्त बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि वह उत्तर कोरिया के साथ रिश्तों में प्रगति को लेकर बहुत खुश हैं। ट्रंप ने कहा कि प्योंगयांग ने पिछले नौ महीने के दौरान न को कोई मिसाइल लॉन्च की है और न ही कोई परमाणु परीक्षण किया है।