IANS
आतंकवाद से निपटने को पाकिस्तान, अफगानिस्तान एकजुट
इस्लामाबाद, 24 जुलाई (आईएएनएस)|पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने और सैन्य अभियान को बारीकी से समन्वित करने पर सहमति जताई है। पाकिस्तानी अधिकारी ने सोमवार को सिन्हुआ को बताया कि दोनों पक्ष मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और दोनों के बीच सहमति बनी है जो आतंकवाद दोनों देशों का साझा दुश्मन है जिसे बेहतर समन्वय और साझा प्रयासों के जरिए हराया जा सकता है।
पाकिस्तानी सेना, खुफिया अधिकारियों, राजनयिकों और प्रमुख मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने अपने अफगान समकक्षों के साथ औपचारिक रूप से अफगानिस्तान एंड एक्शन प्लान फॉर पीस एंड सॉलिडेरिटी (एपीएपीपीएस) के लिए हाथ मिलाया है।