IANS

बैकग्राउंड डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की थी : अनिल कपूर

मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)| फिल्म ‘फन्ने खां’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की थी। अनिल ने सोमवार को मीका सिंह, बादशाह और सुनिधि चौहान के साथ रियलिटी शो ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 2’ के सेट पर मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, ज्यादातर लोग नहीं जानते कि मैंने वर्ष 1979-80 में बैकग्राउंड डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की थी।

कुछ हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में छोटी भूमिका निभाने के बाद उन्होंने वर्ष 1983 में ‘वो सात दिन’ में एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की।

उन्होंने उन दिनों के बारे में कहा, मैंने अपना अभिनय कोर्स पूरा किया लेकिन मुझे कोई काम नहीं मिला, एक शो था जिसकी शूटिंग विदेश में होने वाली थी। इस शो में जरीना वहाब जी, पद्मिनी कपिला, हेमंत कुमार साहब और नूतन जी थे। जब वे शूटिंग के लिए विदेश जाने को तैयार थे, तो उन्हें कुछ बैकग्राउंड डांसर्स की जरूरत थी। मैं बैकग्राउंड डांसर के तौर पर वहां गया और मुझे उस समय एक शो के 15 पाउंड मिलते थे।

उन्होंने कहा, मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे काम का मौका दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close