IANS

उप्र में बारिश से तापमान में गिरावट

लखनऊ, 24 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में मंगलवार सुबह बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही है। पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बारिश हो रही है।

मौमस विभाग के अनुसार, अगले दो तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बरकरार रहने की उम्मीद है।

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।

गुप्ता के अनुसार, अगले दो तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बना रहेगा और 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिगी्र सेल्सियस रहने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, बनारस का 19.2 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री और झांसी का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close