IANS

तुलाज ग्रुप को एजुकेशन एक्सिलेंस अवार्ड

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| प्रतिभाशाली छात्रों और व्यक्तियों की जरूरतों को पहचानकर उनकी मदद करने वाले संस्थान तुलाज ग्रुप को वर्ष 2018 के लिए एचएनएन 24 गुणा7 की ओर से एजुकेशन एक्सिलेंस के क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया साथ ही ग्रुप को उत्तराखंड के बेस्ट रेजिडेंशियल बोर्डिग स्कूल और बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

देहरादून के सीफर्ट सरोवर पोर्टिको में आयोजित इस कार्यक्रम में तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक रौनक जैन ने कहा, तुलाज में हम शिक्षा के आधुनिक आधारभूत ढांचे का विलय गुरुकुल की शिक्षा पद्धति में करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि छात्र बुद्धिमान गुरुओं से केवल शिक्षा ही न ग्रहण करें, बल्कि गुरु छात्रों के लिए आध्यात्मिक सलाहकार के रूप में कार्य करें। यही हमारी सफलता की बुनियाद है।

तुलाज इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन ने कहा, तुलाज में हम शिक्षा की ताकत में विश्वास रखते हैं। शिक्षा को आजीविका का साधन बनाने के लिए पूरी तरह संतुलित नजरिये से शिक्षा की ताकत और बढ़ जाती है। इन पुरस्कारों ने ब्रैंड तुला के प्रति जन जागरूकता जगाने के लिए हमें विस्तृत मंच मुहैया कराया है। हमारा विजन बच्चों के कोमल दिमाग को आवश्यसक स्किल्स से लैस करना है, ताकि वह भविष्य में वल्र्ड लीडर्स के तौर पर उभर सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close