IANS

व्यावाहरिक शिक्षा के पहलुओं को बताएगी टीच प्राइमरी पत्रिका

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| प्राइमरी प्लस मीडिया ने हाल ही में यहां टीच प्राइमरी पत्रिका के पहले अंक को लॉन्च किया।

पत्रिका के लॉन्च कार्यक्रम में मीडिया और शिक्षा जगत की मशहूर शख्सियतों ने उज्जवल और समृद्ध भारत के लिए प्रभावी और व्यावाहरिक शिक्षा प्रदान करने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। टीच प्राइमरी स्कूल की संपादक पूजा बेदी ने कहा, वह भारतीय शिक्षा प्रणाली के प्रति काफी जागरूक हैं। वह भारतीय शिक्षा व्यवस्था में अच्छे टीचरों की कमी की हकीकत से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। उनको पता है कि मौजूदा व्यवस्था में प्रतिभाशाली छात्रों के लिए पर्याप्त मौके नहीं हैं। इसलिए टीच प्राइमरी की संपादक के रूप में पूजा बेदी ने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अलग हटकर एक परिष्कृत नजरिया सबके सामने पेश किया है।

उन्होंने कहा, भारतीय शिक्षा प्रणाली पिछले कुछ दशकों में विकसित हुई है, लेकिन बच्चों को समूची शिक्षा प्रदान करने की जरूरत महसूस होने लगी है, जो हरेक बच्चे के अंदर से छिपी प्रतिभा को बाहर निकाले और हर बच्चे को उसकी अनोखी प्रतिभा के बल पर फलने-फूलने का अवसर दें।

प्राइमरी प्लस मीडिया के ग्रुप एडिटर मनबीर बेदी ने कहा, हमें अपनी शिक्षा प्रणाली में बहुत जरूरी सुधार लाने की जरूरत है। अब शिक्षा को केवल क्लास रूम तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता। अब अध्यापकों के प्रशिक्षण को उचित महत्व देना चाहिए और प्रशिक्षण का एक लक्ष्य तय करना चाहिए। टीच प्राइमरी मैगजीन क्लास रूम से बाहर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का नवीनतम प्रयास है। इसमें बच्चों के हमउम्र दोस्तों के समूह बनाए जा सकते हैं, जो सीखने की प्रक्रिया में पूरी तरह बदलाव ला सकते हैं और बच्चों और टीचरों में उत्सुकता की भावना को प्रोत्साहित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, बच्चों के संज्ञानात्मक शिक्षा अनुभव के सुधारने के लिए पूरी दुनिया में मौजूद एजुकेशल टूल्स को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। इससे बच्चों को बातचीत के माध्यम से दिलचस्प तरीके से शिक्षा दी जाती है। हम टीच प्राइमरी को ऐसा प्रकाशन बनाना चाहते हैं, जिससे टीचरों और अभिभावकों को बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने की इजाजत मिले।

कार्यक्रम में टीच प्राइमरी की संपादक पूजा बेदी, यूरोप में इकनॉमिक सीनेटर दीपक नरवाल, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह और पद्मभूषण विजेता और तमन्ना की अध्यक्ष डॉ. श्यामा चोना शामिल हुईं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close