मप्र में मॉब लिंचिंग : महिला को पीटकर मार डाला, 12 गिरफ्तार
सिंगरौली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक विक्षिप्त महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना मोरवा थाने के भोष गांव की है। शनिवार की रात एक घर के बाहर बैठी एक विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। देर तक चली पिटाई से महिला बुरी तरह घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने शव को जंगल में फेंक दिया।
मोरवा पुलिस के अनुसार, जंगल में लहूलुहान मिली महिला की पहचान नहीं हो पाई है, जांच में पता चला है कि महिला को गांव के लोगों ने मिलकर बच्चा चोर के शक में पीटा था।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह रघुवंशी सोमवार को बताया कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलने के चलते भोष और बड़गड़ गांव के लोगों ने मिलकर महिला को पीटा था, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।