IANS

दिल्ली में 1 हजार मेगावॉट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पादन की योजना

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली सरकार रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कार्ययोजना बना रही है। इस कार्ययोजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में एक हजार मेगावॉट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पादन करने की योजना है। इस लक्ष्य को हासिल करने और चुनौतियों को समझने के लिए एनर्जी एफिशिएंसी एंड रिन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेंट सेंटर (ईईएंडआरईएम), बिजली विभाग ने ‘रूफटॉप सोलर डिमांड एग्रीगेशन प्रोग्राम फॉर डोमेस्टिक कंज्यूमर्स’ को लेकर विभिन्न पक्षों के साथ एक सलाहकार कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला में फाइनेंसरों की ओर से दी जाने वाली आसान ऋण की सुविधा में भुगतान सुरक्षा प्रणाली विकसित करने में सरकार का समर्थन और बाजार में बदलाव को सीमित करने वाली संभावित बाधाएं, उत्पादन आधारित प्रोत्साहन समेत कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई। ऋणदाता (एनबीएफसी, बैंक, वित्तीय संस्थानों), विक्रेताओं (ईपीसी, आरईएससीओ, निवेशक), विनियामक और नीति निर्माताओं ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया।

दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली सरकार सभी क्षेत्रों द्वारा अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। आवासीय क्षेत्र दिल्ली जैसी शहरी व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू है और हम इस क्षेत्र द्वारा रूफटॉप सोलर को अपनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के माध्यम और रास्ते तलाश रहे हैं। दिल्ली सरकार का उद्देश्य रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के माध्यम से 2020 तक 1000 मेगावॉट, 2025 तक 2000 मेगावॉट का उत्पादन करने का है।

भारत सरकार ने वर्ष 2010 में 2022 तक 100 गीगावॉट सोलर आधारित बिजली पैदा करने के लक्ष्य के साथ नेशनल सोलर मिशन लांच किया था। इस लक्ष्य का करीब 40 फीसदी रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशंस (आरटीएस) के माध्यम से हासिल किया जाना है। दिल्ली सरकार घरेलू ग्राहकों के लिए सोलर रूफटॉप डिमांड एग्रीगेशन प्रोग्राम लांच कर रही है।

डिमांड एग्रीगेशन प्रोग्राम से आवासीय, स्कूलों, अस्पतालों और निकाय क्षेत्रों समेत ग्राहकों को लाभ पहुंचाएगा जिसमें आरईएससीओ मोड के माध्यम से 40 मेगावॉट तक मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close