सोनी ने स्मार्टफोन्स के लिए दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल सेंसर बनाया
टोक्यो, 23 जुलाई (आईएएनएस)| स्माटफोन कैमरे की क्षमता को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाते हुए, सोनी नो सोमवार को दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल का सेंसर लांच किया है, जो इस साल सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि सबसे पहले इस कैमरे का इस्तेमाल सोनी के डिवाइसों में किया जाएगा।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि स्टेक्ड सीमोस इमेज सेंसर ‘आईएमएक्स586’ में 48 मेगापिक्सल है और इन पिक्सल का आकार 0.8 माइक्रोन पिक्सल है।
कंपनी ने कहा, इन दिनों हाई-एंड स्मार्टफोन मॉडल्स में कैमरों में अत्यधिक गुणवत्ता की आवश्यकता होती है। सोनी का नया सेंसर 48 प्रभावी मेगापिक्सल्स के साथ है, जो इसे सुंदर, हाई एंड रेजोल्यूशन की तस्वीरें स्मार्टफोन से भी खींचने में सक्षम बनाता है।
वर्तमान में, सबसे अधिक रेजोल्यूशन वाला कैमरा सेंसर 40 मेगापिक्सल का है, जो हुआवे पी20 प्रो और नोकिया लुमिया 1020 में उपलब्ध है। एप्पल के फोन में भी लंबे समय तक सोनी के सेंसर्स ही इस्तेमाल किए जाते थे।