IANS

उत्तर कोरिया मीडिया का दक्षिण कोरिया से युद्ध की औपचारिक समाप्ति का आग्रह

सियोल, 23 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को दक्षिण कोरिया से आग्रह किया कि वह अप्रैल में दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान कोरियाई युद्ध को आधिकारिक रूप से समाप्त करने के लिए शांति संधि पर हस्ताक्षर करने को लेकर जताई गई सहमति के लिए शीघ्र प्रयास करे। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने 27 अप्रैल को ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद पानमुनजोम घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, घोषणापत्र में दोनों देश प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने और 1953 बहुपक्षीय कोरियाई युद्धविराम समझौते को बदलने के लिए एक समझौता करने पर सहमत हुए थे, इस समझौते में अमेरिका भी शामिल है। दोनों देशों के बीच करीब छह दशक से तकनीकी रूप से युद्ध चल रहा है।

उत्तरी कोरियाई शासन की मुख्य वेबसाइट में से एक उरीमिनजोक्किरी ने शुक्रवार को युद्धविराम की 65वीं वर्षगांठ से पहले एक संपादकीय में कहा, पानमुनजोम घोषणापत्र में दक्षिण कोरियाई सरकार ने जिस बात पर सहमति जताई थी उसे निभाने में उसका भी दायित्व है, उसे युद्ध को समाप्ति की घोषणा के मुद्दे पर आलसियों की तरह नहीं बैठना चाहिए।

संपादकीय में कहा गया, यह एक ऐतिहासिक कार्य है, जिसमें किसी तरह की देरी नहीं करनी चाहिए ताकि कोरिया प्रायद्वीप पर युद्धविराम की स्थिति को समाप्त कर एक ठोस शांति को वजूद में लाया जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close