एडरेगन के साथ फोटो के बाद ओजिल ने छोड़ा अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल
बर्लिन, 23 जुलाई (आईएएनएस)| जर्मनी के आक्रामक मिडफील्डर मेसुट ओजिल ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत से संन्यास की घोषणा की है। तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तायिप एडरेगन के साथ खींची गई फोटो पर हुए विवाद के कारण ओजिल ने यह कदम उठाया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय ओजिल ने ट्विटर के जरिए अपने इस फैसले की घोषणा की। एडरेगन और मैनचेस्टर सिटी के इलके गुंडोगन के साथ उनकी फोटो मई के माह में ली गई थी।
आर्सेनल क्लब के स्टार ओजिल ने कहा, हाल ही के मामलों को देखते हुए मैं बेहद ही दुख के साथ और काफी सोच विचार के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मुझे नस्लवाद और अपमान महसूस हुआ है।
ओजिल ने कहा, मैं जर्मनी की राष्ट्रीय टीम की जर्सी बड़े सम्मान और उत्साह के साथ पहना करता था, लेकिन अब नहीं पहन पाऊंगा।
उन्होंने कहा, यह फैसला कर पाना मेरे लिए बेहद मुश्किल था, क्योंकि मैंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टॉफ और जर्मनी के अच्छे लोगों के लिए हर संभव प्रयास किया है। हालांकि, जब जर्मनी फुटबाल महासंघ के उच्च स्तरीय अधिकारी मेरे साथ ऐसा व्यवहार करेंगे, जैसे उन्होंने किया है। मेरे तुर्की मूल के होने का अपमान करेंगे और राजनीतिक दायरे में मुझे खीचेंगे। यह अब बहुत हो गया।
तुर्की के राष्ट्रपति के साथ खींची गई इस फोटो के बाद ओजिल को काफी आलोचनाएं सहनी पड़ी हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रपति के साथ खींची गई फोटो का राजनीति या चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है। यह उनके परिवार के देश के उच्चतम कार्यालय के सम्मान की बात है।
ओजिल को जर्मनी में एकीकरण का प्रतीक माना जा रहा है, जहां तुर्की मूल के लोगों का सबसे बड़ा अप्रवासी समुदाय है। इसमें जिसमें 3.5 करोड़ की आबादी है। इनमें से आधे तुर्की में वोट देने का अधिकार रखते हैं।